डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*


*माह ए रमजान की इबादत को अपने घरों में रहकर ही करें- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक।


    सुलतानपुर 25 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅक डाउन के दौरान नगर क्षेत्र में मेडिकल टीमों द्वारा किये गये सर्वें का निरीक्षण करते हुए गलियों में पैदल भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। 
        डीएम व एसपी ने डाक खाना चैराहा, खैराबाद, अन्नू चैराहा, बाध मण्डी चैराहा, शाहगंज चैराहा आदि स्थानों का भ्रमण कर ड्रोन के माध्यम से सील किये गये क्षेत्र की हर एक गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए व लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से अपील की गयी कि लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। विशेष आवश्यक कार्य  हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चलें जायें।  उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेन्स बनाये रखें। आकस्मिक सहायता के लिये यदि किसी को जरूरत पड़ती है, तो 102 व 108 एम्बुलेन्स पर काल करके बुलाया जा सकता है। आप सब की सहायता के लिये एम्बुलेन्स उपलब्ध रहेगी। 
      डीएम व एसपी अन्नू चैराहा होते हुए खैराबाद मोहल्ले में जाकर प्रत्येक  घरों पर जाकर होम क्वारंटाइन नोटिस चस्पा का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके पश्चात खैराबाद में जगदेई से खाने-पीने व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली। जगदेई ने बताया कि खाने-पीने की दिक्कत है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि इनकों कम्युनिटी किचन के माध्यम से दोनों टाइम खाने के साथ-साथ सूखा राशन की भी आपूर्ति करायी जाये। इसी प्रकार नगर क्षेत्र में कहीं भी किसी को खाने-पीने की दिक्कत न होने पाये। उन्होंने बताया कि जनपद के नगर क्षेत्र के सभी वार्ड, गली व मोहल्लों में ठेले वालों के माध्यम से चावल, आटा, दाल, सब्जी, दूध, नमक, तेल आदि आवश्यक खाद्य सामानों की आपूर्ति नियमित/सुचारू रूप से करायी जा रही है। 
डीएम व एसपी ने जनपदवासियों से अपील की है कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु देश भर में लाॅक डाउन लगाया गया है। उन्होंने मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि माह ए रमजान की इबादत को अपने घरों में रहकर ही करें। जैसे पूर्व में शासन का आदेश है कि किसी भी धार्मिक स्थान पर किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन न किया जाये। पूर्णतयः लाॅक डाउन का पालन किया जाये। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, घर में ही रहें, सुरक्षित रहें। 
        इस  अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सिटी सतीश चन्द्र शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 निःशुल्क चावल का वितरण 15 से 26 अप्रैल के मध्य समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी धारक को दिया जायेगा-जिलाधिकारी सी०इंदुमती
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image
नवागत आईपीएस शिवहरि मीणा ने संभाला पुलिस अधीक्षक का चार्ज और कहा जनपद में किसी भी दशा में अपराध और अपराधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
Image