यूपी में अब महिला और किशोर बंदियों की होगी रिहाई,




 यूपी में अब महिला और किशोर बंदियों की होगी रिहाई, जिला जज की अगुवाई में बनी कमेटी ने शुरू की स्क्रीनिंग          जानलेवा महामारी बन चुके कोरोना वायरस (कोविङ्-19) के संक्रमण से बचाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर सभी जनपदों में जिला न्यायाधीश की अगुवाई में कमेटियों का गठन कर छोड़े जाने वाले बंदियों की सूची तैयार कराई जा रही है। कमेटी और जेल से छूटने वाले किशोर और महिला बंदियों को लेकर उच्चतम न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम शुरू किया गया है।सुल्तानपुर में जिला जज तनवीर अहमद ने अमेठी व सुलतानपुर के अफसरों व न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की है। जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद के आदेशानुसार जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमे जिलाधिकारी सुल्तानपुर के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी सुल्तानपुर व जिला अधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि अपर जिला अधिकारी अमेठी तथा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व पुलिस अधीक्षक अमेठी के प्रतिनिधि अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी सचिव सतीश कुमार सतीश कुमार मगन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश कुमार, अपर जिला जज प्रतिभा नारायण, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार तथा अधीक्षक जिला कारागार सुल्तानपुर अमिता दुबे उपस्थित रहे।








जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीश कुमार मगन ने बताया कि ऐसे बंदियों की संख्या 75 के करीब है, कितने रिहा होंगे यह अभी निश्चित होना बाकी है। इस बैठक में सर्वप्रथम 436a से संबंधित विचाराधीन बंदियों पर विचार किया गया। साथ ही नारी निकेतन व जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों तथा जुवेनाइल होम में निरुद्ध किशोर बंदियों को अंतरिम अथवा पेरोल पर रिहा किए जाने हेतु समिति बनाई गई। इनकी संख्या करीब 75 बताई जा रही है।


 











 

 










Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image