वृद्धावस्था/ दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन लाभार्थियों के खाते में 02 माह की धनराशि खाते में प्रेषित।

*वृद्धावस्था/ दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन लाभार्थियों के खाते में 02 माह की धनराशि खाते में प्रेषित।


*सोशल डिस्टेन्स (दूरी) बनाकर बैंको से अपनी धनराशि निकाल कर करें जीवन यापन तथा लाॅक डाउन का पूर्ण रूप से करें अनुपालन- डीएम।*


        सुलतानपुर 03 अप्रैल/नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद के कुल 81960 लाभार्थियों को पेंशन अप्रैल व मई, 2020 (रू0 500/- प्रतिमाह की दर से 02 माह का रू0 1000/-) धनराशि सम्बन्धित के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है।                            इसी प्रकार निदेशालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान (पेंशन) योजना के अन्तर्गत जनपद के कुल 16058 लाभार्थियों को पेंशन अप्रैल व मई, 2020 की धनराशि सम्बन्धित के बैंक खाते में भेजी गयी है, जिसमें दिव्यांग पेंशन के कुल लाभार्थी 15944 (रू0 500/- प्रतिमाह के दर से 02 माह का रू0 1000) एवं कुष्ठावस्था पेंशन कुल 114 लाभार्थियों को (रू0 2500/- की दर से 02 माह का 5000/-) भेजा जा चुका है।
        जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि सोशल डिस्टेन्स (दूरी) बनाकर बैंकों से अपनी धनराशि निकाल कर जीवन-यापन करें और लाॅक डाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन करें।
-----------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image