सुल्तानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन पर हुई कार्रवाई सुल्तानपुर के. एन. आई .फरीदीपुर स्थित शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन किए गए 115 लोगों मे से भागे हुए लोगों 25 को पुलिस ने पकड़ पुनः वापस लाकर किया क्वॉरेंटाइन संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज*            

  सुलतानपुर में अन्य जनपदों एवं प्रदेशों से आए हुए 115 व्यक्तियों की मेडिकल जांच सामान्य पाए जाने के पश्चात सतर्कता की दृष्टि से के एन आई फरीदीपुर सुल्तानपुर स्थित शेल्टर होम में कोरेंटाइन किया गया था कल दिनांक 31/3 /2020 को रात्रि लगभग 10:00 से 11:00 बजे के मध्य 25 व्यक्ति शेल्टर होम के पीछे के रास्ते प्रथम तल से चादर एवं गमछे के सहारे रस्सी बना कर भाग गए थे जिन्हें जिलाधिकारी सुल्तानपुर इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा 14 घंटे के अंदर ही सभी भागे हुए 25 व्यक्तियों की तलाश कर उन्हें पुनः के एन आई फरीदीपुर स्थित शेल्टर होम में वापस कोरेंटाइन कर दिया गया तथा उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रचलित कर दी गई है इन सभी व्यक्तियों को  कोरेंटाइन के महत्व से अवगत कराया गया एवं सतत निगरानी की जा रही है


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image