सुलतानपुर में अन्य जनपदों एवं प्रदेशों से आए हुए 115 व्यक्तियों की मेडिकल जांच सामान्य पाए जाने के पश्चात सतर्कता की दृष्टि से के एन आई फरीदीपुर सुल्तानपुर स्थित शेल्टर होम में कोरेंटाइन किया गया था कल दिनांक 31/3 /2020 को रात्रि लगभग 10:00 से 11:00 बजे के मध्य 25 व्यक्ति शेल्टर होम के पीछे के रास्ते प्रथम तल से चादर एवं गमछे के सहारे रस्सी बना कर भाग गए थे जिन्हें जिलाधिकारी सुल्तानपुर इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा 14 घंटे के अंदर ही सभी भागे हुए 25 व्यक्तियों की तलाश कर उन्हें पुनः के एन आई फरीदीपुर स्थित शेल्टर होम में वापस कोरेंटाइन कर दिया गया तथा उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रचलित कर दी गई है इन सभी व्यक्तियों को कोरेंटाइन के महत्व से अवगत कराया गया एवं सतत निगरानी की जा रही है
सुल्तानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन पर हुई कार्रवाई सुल्तानपुर के. एन. आई .फरीदीपुर स्थित शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन किए गए 115 लोगों मे से भागे हुए लोगों 25 को पुलिस ने पकड़ पुनः वापस लाकर किया क्वॉरेंटाइन संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज*