प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड वालों को 15 अप्रैल से मुफ्त मिलेगा दाल और चावल

                                                     उत्तर प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को 15 अप्रैल से मुफ्त में चावल और दाल वितरित किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अंत्योदय हो या पात्र गृहस्थी कार्ड धारक, सभी को राशन कार्ड में दर्ज यूनिट के हिसाब से राशन मिलेगा। यानी प्रति यूनिट 5 किलो चावल और प्रति राशन कार्ड 1 किलो दाल मुफ्त वितरित किया जाएगा।


जानकारी के अनुसार, सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए राशन की दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। कोटेदार कार्ड धारकों को सुबह से शाम तक प्रति घंटे के हिसाब से राशन समय से देगा, जिससे लोग अपने समय पर आएंगे और राशन लेंगे। इससे दुकान पर एक वक्त में 5 से अधिक उपभोक्ता नही होंगे।


मुफ्त राशन वितरण अनिवार्य रूप से नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में होगा, जिससे राशन किसे मिला यह प्रमाणित हो सके। दूसरे विभागों के अधिकारी भी पर्यवेक्षक के रूप में लगे रहेंगे। डीएसओ अभय सिंह ने बताया कि प्रति यूनिट पांच किलो चावल और प्रति कार्ड एक किलो दाल नि:शुल्क वितरित की जाएगी।


बता दें कि मुफ्त चावल का वितरण दिनांक 15 से 26 अप्रैल के बीच पूरा करा लिया जाएगा। वहीं इधर चल रहा राशन का नियमित वितरण 12 अप्रैल तक पूरा किया जाने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि ई -पॉस मशीन में वितरण के लिए आवश्यक तकनीकी परिवर्तन किए जाएंगे।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
जिलाधिकारी सी०इंदुमती पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिवहरि मीना द्वारा पण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्थित कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया गया
Image