अब राशन में गेहूं चावल के साथ मिलेगी मुफ्त दाल, शासन ने जारी किए निर्देश
अब राशन में गेहूं चावल के साथ दाल भी मुफ्त मिलेगी शासन ने जारी किए निर्देश, जानिए क्या हैं नियम
जनपद सुल्तानपुर मे इस लॉकडाउन के हालातों में रोजमर्रा में रोजी रोटी कमाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए शासन द्वारा गेहूं चावल राशन सामग्री वितरण के निर्देश दिए गए थे। लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ने के बाद अब शासन के निर्देश पर लोगों को दाल का वितरण भी किया जाएगा जानकारी मिली कि सुल्तानपुर जनपद के 446957 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत एक कार्डधारक को एक किलो निशुल्क दाल का वितरण किया जाएगा। दरअसल आपदा काल में लोगों को खाने की समस्या न हो, इसके लिए भी शासन हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। इसलिए गेहूं चावल के बाद अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को मुफ्त दाल भी वितरित की जाएगी।जनपद मे
1 मई से वितरण के दौरान 80405 अंत्योदय व 366552 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक लाभान्वित होंगे। प्रत्येक कार्ड धारक को 1 किलो निशुल्क दाल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए कोटेदारों को नियमानुसार दाल का वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए ताकि संक्रमण से बचाव किया जा सके। साथ ही दुकान पर एक बार में 5 उपभोक्ता से अधिक लोग नहीं पहुंचेगे। बताया गया कि सावधानी के लिए कोटेदार को टोकन नंबर जारी करना होगा, उस नंबर के जरिए ही उपभोक्ता दुकान पर पहुंचेगे। ई-पॉस से वितरण के दौरान दुकान पर बचाव के लिए सैनिटाइजर, साबुन, पानी सहित अन्य सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखना होगा।जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं, प्रत्येक कार्ड धारक को 1 मई से दाल का वितरण किया जाना है। इसके लिए कोटेदारों को भी सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने के लिए कहा गया और शासन की मंशानुसार सामाजिक दूरी को ध्यान मे रखते हुए वितरण किया जायेगा