प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 निःशुल्क चावल का वितरण 15 से 26 अप्रैल के मध्य समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी धारक को दिया जायेगा-जिलाधिकारी सी०इंदुमती

                                         सुल्तानपुर 09अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने जनपद सुलतानपुर के समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डों को सूचित किया है, उन्हें ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘‘ के अन्तर्गत  निःशुल्क चावल (प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0) का वितरण इसी माह अप्रैल में 15 से 26 अप्रैल 2020 के मध्य ई-पाॅस के माध्यम से कराया जायेगा।
 उन्होंने समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों से अनुरोध है कि वे सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए अपने से सम्बन्धित उचित दर की दुकान पर जाकर अपना निःशुल्क चावल प्राप्त कर लें। यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो, तो वह उचित दर दुकान पर उपस्थित नोडल अधिकारी/सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी अथवा जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। 
   जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि अपनी उचित दर दुकान नियमित रूप से खोलकर इस योजना का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि उपभोक्ताओं को यह ज्ञात हो सके, उपरोक्त वितरण पूर्णतया निःशुल्क है और इसका वितरण अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्ड धारकों में 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट के आधार पर किया जाएगा । उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि अपनी उचित दर दुकान पर भी अनिवार्यतः निःशुल्क चावल वितरण की सूचना का प्रदर्शन करना सुनिश्चित करें।
-------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image