<no title>

सुल्तानपुर फ्री राशन मिलने की अफवाह से दर्जनो की संख्या में महिलाओं का सदर विधायक सूर्यभान सिंह के आवास पर लगा जमावड़ा,आई हुई महिलाओं में अधिकतर महिलाओं को सरकारी राशन की दुकान से मिल चुका था राशन, लेकिन तेल,सब्जी,दाल आदि अन्य सामानों की मांग को लेकर पहुँची थी विधायक आवास,वही उन्ही महिलाओं में कुछ ऐसी भी महिलाएं थी शामिल ,जिन्हें नही मिला था कुछ भी राशन *विधायक सूर्यभान सिंह के पुत्र व प्रतिनिधि रूपेश सिंह* ने आई हुई सभी महिलाओं से किया मुलाकात,उनकी समस्या जान उन्हें हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन,वही विधायक प्रतिनिधि ने मौके पर हल्का लेखपाल व वार्ड के सभासद को बुला कर आई हुई महिलाओं की समस्या से करवाया अवगत,लेखपाल व सभासद के मौके पर आने के बाद हुआ खुलासा,आई हुई अधिकतर महिलाओं को मिल चुका है राशन,अफवाहों का शिकार हो यहां तक आ पहुँची है महिलाएं *मामला हथियानाला मोहल्ला से है जुड़ा* जहा के सभासद संतोष सिंह की माने तो उनके वार्ड में सभी के पास है उचित राशन की व्यवस्था,मेरे व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार राशन पूर्ति का पूरे वार्ड में किया जा रहा है काम,वही एक महिला जो बाहर की रहने वाली थी व एक किराएदार जिनको नही मिला है राशन, उनके राशन की तत्काल करवा दी जा रही है व्यवस्था, कोटेदार से कह उनके राशन की व्यवस्था उपलब्ध करवाने का काम हम करेंगे तुरन्त,रूपेश सिंह सभी से निवेदन की भावना में कहा कि देश के सभी नागरिक अभी इस भयानक स्थिति का कर रहे है सामना, लेकिन हमारी सरकार हर सम्भव मदद आप सब तक पहुचाने का कर रही है काम,इस मुश्किल घड़ी में धैर्य बनाये रखने की है आवश्यकता,हम और हमारा परिवार हमेसा आपके साथ है खड़े,मेरे क्षेत्र में कोई नही सोएगा भूखा ये है हमारा वादा* सूचना के बाद मौके पर पहुँची कोतवाली नगर पुलिस ने सभी महिलाओं वापस उनके घरों को जाने के लिए कहा,नगर कोतवाली में तैनात *दरोगा मंजू देवी* ने सभी को घर भेजा और कुछ महिलाओं के नाम को भी नोट किया जिनके पास राशन की व्यवस्था नही थी,वही *हल्का लेखपाल राम मिलन मिश्रा* सभी के स्थिति का जायजा लेते हुए आश्वासन दिया सभी को सुचारू व्यवस्था उपलब्ध करवा दी जाएगी,आप सभी लॉक डाउन का पालन करे घरो में रहे सुरक्षित रहे।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image