नौवें दिन लाॅक डाउन का अनुपालन तथा आपदा राहत कन्ट्रोल रूम व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं आदि का जिलाधिकारी सी इंदुमती ने लिया जायजा।


कलेक्ट्रेट परिसर में आपदा राहत कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं0-05362-220189 स्थापित।


      सुलतानपुर 02 अप्रैल/सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने/बचाव हेतु 21 दिन का चल रहे लाॅक डाउन के दौरान आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देश पर आपदा राहत कन्ट्रोल रूम कोरोना वायरस (कोविड-19) बनाया गया है, जिसमें 13 विभागों के कार्मिक समय-समय पर उपस्थित रहकर कोविड-19 से सम्बन्धित समस्याओं का विभागवार निस्तारण करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित आपदा राहत कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0-05362-220189 है, जिस पर आपदा राहत से सम्बन्धित सूचनाएं एकत्र कर सम्बन्धित को प्रेषित की जायेगी। 
        आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी को प्रताप सेवा समिति के पदाधिकारी सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही द्वारा 21 हजार का चेक व मार्डन ट्रेनिंग स्कूल इंस्टीट्यूट (एमटीआई) के सरवर रहमान, राजन सिंह व संदीप सिंह द्वारा 21 हजार का चेक मा0 मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में दान दिये जाने हेतु भेंट किया। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में ग्राम चुनहा( बलुआ मजरा) करौदिया से आयी लगभग 30 महिलाएं जिलाधिकारी से  मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। महिलाओं द्वारा बताया गया कि हम सब को खाने-पीने की परेशानी है। डीएम ने महिलाओं से पूंछा कि अभी तो कल राशन का वितरण किया गया है। आप लोगों मिला या नहीं। महिलाओं ने बताया कि राशन तो मिल गया है, किन्तु अन्य आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि सभी आये हुई महिलाओं के नाम, पता आदि विवरण सहित नोट  करें। इसकी तत्काल जाॅच कर यदि पात्र हैं, तो इन सब को प्रशासन द्वारा मदद दी जाये। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर कम्युनिटी किचन चलाया जायेगा, जो पात्र व्यक्ति हैं उन सब को कम्युनिटी किचन के माध्यम से ताजोे खाना खिलाया जायेगा। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी व तहसीलदार सदर पीयूष श्रीवास्तव मौजूद रहे। 
         जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर नगर भ्रमण कर लाॅक डाउन अनुपालन एवं साफ-सफाई  तथा सेनेटाइजर की स्थिति का जायजा लेने हेतु डाकखाना चैराहा, शाहगंज चैराहा से होते हुए दरियापुर तिराहा, खैराबाद रोड पहुंची, जहां सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंशों को केला, टोस/पाव आदि खिलाया। इसके पश्चात पंचरास्ता चैराहा से चैक होते हुए चैक रूहट्ठा गली, सब्जी मण्डी, गभड़िया पुल, अमहट मण्डी मोड़ पर बाइक से घूम रहे हबीबुल रहमान पुत्र अब्दुल रहमान से जानकारी ली, तो वह डीएम को संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाये, जिससे उनको ईगल मोबाइल पुलिस अमहट को सौंपते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके बाद नवीन मण्डी स्थल परिसर का निरीक्षण किया, जहां पर सब ठीक-ठाक पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान पयागीपुर चैराहा होते हुए लक्ष्मणपुर, दरियापुर होते हुए नगर क्षेत्र में लाॅक डाउन का अनुपालन, साफ-सफाई तथा सेनेटाइजर का जायजा लिया। उन्होंने सड़क पर आने-जाने वाले लोगों से भी रोक कर पंूछा और सब को निर्देशित किया कि बिना विशेष कार्य के आप लोग घर से बाहर न निकलें। लाॅक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें, जिससे कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अपने घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें, सुरक्षित रहें, घर से बाहर कोई भी अनावश्यक रूप से कदापि बाहर न निकलें।        
 -------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image