मिशन विजय न्यूज अयोध्या
लाक डाउन का जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जिला अधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी।टीम के साथ शहर में लाक डाउन का लिया जायजा।डीएम अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी का बयान। शत प्रतिशत कराया जा रहा लॉक डाउन का पालन।आज बृहस्पतिवार साप्ताहिक बंदी का दिन।हालांकि बैंक खुले। केवल बैंककर्मी व बैंक ग्राहकों को ही अनुमति।अन्य दिनों में मेडिकल इमरजेंसी आवश्यक वस्तुओ को लेकर व इंडस्ट्री के कर्मियों को ही है छूट।बाकी पर लाक डाउन पूरी तरह से लागू।अयोध्या जनपद के सीमावर्ती जिलों में कोरोना वायरस पाए जाने पर अयोध्या की सीमा को किया गया है सील। सीमा पर की जा रही है कड़ी निगरानी।
मिशन विजय न्यूज अयोध्या