लॉक डाउन 02 पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मजदूरों के साथ खेत पर किया लंच मजदूरों को नहीं हो रहा विश्वास


Lockdown-2 पीलीभीत के डीएम ने मजदूरों के साथ किया लंंच , मजदूरों को नहीं हो रहा विश्‍वास




पीलीभीत,
खेत में कटाई कर रहे मजदूरों के सामने मंगलवार को ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई कि वह अभी भी हैरान हैं। उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा हैं, कि जनपद का मुखिया उनके साथ ऐसा भी कर सकता हैं?दरअसल पीलीभीत के डीएम वैभव श्रीवास्तव मंगलवार को दोपहर बिलसंडा विकास खंड में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने भ्रमण पर निकले थे। भ्रमण के दौरान जब उनका काफिला गौहनियां गांव के पास से गुजरा तो उन्हें खेतों पर कुछ मजदूर काम करते दिखाई दिए।


पसीने में तरबतर होकर कटाई का काम कर रहे मजदूरों को देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा दी, और नीचे उतर आए। काफिला रुकते ही अन्य अधिकारी भी अपने वाहनों से नीचे उतर आए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक डीएम ने अपने अर्दली से गाड़ी में रखे लंच पैकेट लाने का आदेश दिया। इसके साथ ही वह खेत में काम कर रहे मजदूरों की ओर चल दिए। जहां कटाई कर रहे मजदूरों से पहले तो उन्होंने बात की। उनसे कुछ जानकारी भी ली। जिसके बाद उन्होंने सभी को लंंच पैकेट दिए, और उन्हीं के साथ बैठकर लंच करने लगे जिसके बाद पहले बात करने में हिचक रहे मजदूरों ने भी उनसे बात की। हालांकि डीएम ने लंंच के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा। इसके साथ मजदूरों की समस्या पूछते हुए उन्हें संक्रमण से बचने का पाठ भी पढ़ाया। डीएम के साथ बैठकर लंच कर चुके मजदूरों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। आपको बता दें कि कोरोना की लड़ाई में पीलीभीत को प्रदेश का मॉडल सीएम पहले ही घोषित कर चुके है। इसके अलावा उन्होंने डीएम की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी। हांलाकि पीलीभीत प्रशासन लॉक डाउन का पालन कराने में जुटा नजर आ रहा है। *#लॉक डाउन का पालन#*




Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image