कृषि भवन में कृषि विभाग का आपदा नियंत्रण केन्द्र किसानों की समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु स्थापित :- जिलाधिकारी सी इंदुमती


सुलतानपुर 04 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि कोरोना वायरस(कोविड-19) की राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में बेहतर समन्वित रिस्पांस करने के लिये जिला स्तर पर कृषि भवन, अहिमाने में लेखा अनुभाग कक्ष में कृषि विभाग के आपदा नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की गयी है, जिसका मो0 नं0-9044003198 एवं 9554880079 है। उक्त आपदा नियंत्रण केन्द्र के संचालन हेतु नियमित रूप से किसानों की समस्याओं के तत्काल निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से 02 अधिकारी एवं 07 कर्मचारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगायी गयी है, जो प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक तथा अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक सम्बन्धित कर्मचारी कोरोना कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त काल रिसीव करेंगे तथा विभागीय पंजिका में दर्ज कर विभागीय अधिकारी/कर्मचारी से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करेंगे तथा नोडल अधिकारी को प्रतिदिन पालीवार अवगत करायेंगे। 
         उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के आपदा नियंत्रण केन्द्र के नोडल अधिकारी आशीष कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक तथा विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी अपने पाली में प्राप्त समस्याओं की प्रगति से उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही के माध्यम से जिलाधिकारी(उन्हें) अवगत करायेंगे। उन्होंने बताया  िकइस आपदा नियंत्रण केन्द्र के सफल संचालन हेतु नामित नोडल अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। 


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image