सुलतानपुर 04 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि शासन द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार द्वारा रबी फसलों की कटाई सुनिश्चित करने हेतु अन्य राज्य यथा-पंजाब, हरियाणा से आने वाले कम्बाईन हार्वेस्टर को भी अधिकतम 05 श्रमिकों के साथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आने की अनुमति प्रदान की गयी है, जिससे वे प्रदेश में किसानों के रबी फसल की समय से कटाई में अपना योगदान दें सकें।
उन्होंने उपरोक्त दिशा निर्देश के क्रम में रबी फसलों की काटाई सुनिश्चित करने हेतु अन्य राज्यों यथा- पंजाब, हरियाणा से आने वाले कम्बाईन हार्वेस्टर को भी अधिकतम 05 श्रमिकों के साथ जनपद में आने की अनुमति प्रदान की है।
-----------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि रबी की फसलों की कटाई हेतु कम्बाईन हार्वेस्टर को भी अधिकतम 05 श्रमिकों के साथ जनपद में आने की दी गयी अनुमति।