डीएम व एसपी द्वारा पाए गए कोरोना पाजेटिव मरीज के ग्राम ढेमा थाना मोतिगरपुर पहुँचकर लिया गया जायजा।


*जिलाधिकारी द्वारा ग्राम ढेमा के चालक परिवार सहित आज कुल 14 लोगो को एम्बुलेन्स द्वारा  क्वॉरेंटाइन हेतु भेजा गया फरीदीपुर।


       सुलतानपुर 21 अप्रैल/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंची मोतीगरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ढेमा जहाँ कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के मामले में पीड़ित के चालक कुलदीप शर्मा के परिजनों (14 व्यक्तियों) को क्वारंटाइन संक्रमण प्रसार रोकने के लिए फरीदीपुर भेजा गया तथा गांव को सेनेटाइज कराते हुए सावधानी एवं सर्तकता के लिये शुरू किया गया जागरुकता अभियान के साथ-साथ पूरे गांव को किया गया होम क्वारंटाइन। 
      डीएम व एसपी द्वारा ग्राम ढेमा के एक किमी0 के परिधि में वैरिकेटिंग कर शील कर दिया गया है तथा पूरे गांव को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। गांव के सभी व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। पूरे गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गांव में खान-पान, राशन, सब्जी आदि राजस्व व पुलिस विभाग के कार्मिकों द्वारा डोर-टू-डोर ठेले के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है तथा इमरजेन्सी सेवाएं मेडिकल टीम के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि 108 व 102 एम्बुलेन्स सेवा इस गांव में नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर इसकी सेवाएं ली जायेगी।
       जिलाधिकारी ने कहा कि इस गांव में प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम चेकअप करती रहेंगी। उन्होंने आज कुलदीप शर्मा के परिजनों (14 व्यक्तियों) को एम्बुलेन्स के माध्यम से केएनआईएमटी स्थित शेल्टर होम में भेजकर क्वारंटाइन कराया तथा 20 अप्रैल को वाहन चालक कुलदीप सहित 04 व्यक्तियों को फरीदीपुर लाकर क्वारंटाइन किया जा चुका है। इस प्रकार ढेमा गांव के कुल 18 व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर चेकअप  आदि किया जा रहा है। उन्होंने सोशल डिस्टेन्स कायम रख कोरोना को जिले से भगाने का किया आह्वान और कहा कि घबराने की जरूरत नहीँ हैए बल्कि सावधानी एवं सतर्कता बरतने की जरूरत है।
       इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, पुलिस उपाधीक्षक जयसिंहपुर दलवीर सिंह, डाॅ0 ए0के0 राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 
----------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय, सुल्तानपुर द्वारा जारी।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image