अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है। संभावित भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु थोक एवं फुटकर किराना स्टोर की पंचम सूची जारी की गयी है जिन्हें निर्देशित किया जाता है कि प्रदर्शित थोक एवं फुटकर किराना व्यापारी अपने क्षेत्र में उपभोक्ता को होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तु तेल, आटा, दाल, नमक, चावल, कैरीबैग्स आदि उपभोक्ताओ को यथाशीघ्र उपलब्ध करायेंगे। फुटकर किराना व्यापारी जो पूर्व में जारी आदेश में सामान एवं उसकी मात्रा निर्धारित की गई है, जिसका मूल्य 475 रखा गया था, उसका अनुपालन सुनिश्चित करेगे। इसके साथ ही कार्यालय आदेश संख्या 1304/मण्डी/अनु0-निःशुल्क खा0 वितरण/2020 दिनांक 29 मार्च 2020 द्वारा निर्धारित खुदरा मूल्य का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। सभी दुकानदारों के साथ प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी नियमानुसार सहयोग करेंगे। जिससे वे बिना असुविधा के इस कार्य को संपन्न कर सके। वाहन पास हेतु दिग्विजय प्रताप सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट मुख्यालय मोबाइल नंबर 9918737117 एवं इरफान, कनिष्ठ सहायक कलेक्ट्रेट मोबाइल नंबर 9415058461 पर संपर्क किया जा सकता है। वाहन पास मात्र आवश्यक सेवाओं के लिए होगा, इन नंबरों पर प्रतिष्ठान द्वारा व्हाट्सएप कर अपने वाहन का प्रमाणित पेपर भेजा जा सकता है। तत्क्रम में उक्त दोनों मे से किसी भी नंबर से भेजा गया व्हाट्सएप द्वारा वाहन पास अनुमान होगा। जनपद में किसी भी समस्या हेतु डिलीवरी कंट्रोल रूम नंबर 7379888323, 8881004894, 8881007357 स्थापित किया गया है। इस आदेश को उल्लंघन की दशा में उपरोक्त कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकते हैं जनपद में थोक एवं फुटकर किराना व्यापारी हेतु समय निर्धारित किया जाता है फुटकर किराना विक्रेता प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक एवं थोक किराना विक्रेता दोपहर 2ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक खोलेंगे।
मण्डलीय सूचना कार्यालय, अयोध्या पी0-1-2
अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है। संभावित भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु थोक एवं फुटकर किराना स्टोर की पंचम सूची जारी की