सुलतानपुर 23 अप्रैल/ निदेशक, महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि 26 अप्रैल को ‘‘अक्षय तृतीया‘‘ के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु व्यापक प्रबन्ध किये जायें, जिसके लिये जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों का सहयोग प्राप्त कर समय रहते बाल विवाह की घटना की सूचना मिल सके।
यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने देेते हुए बताया कि जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि उक्त दिवस को अपने क्षेत्रान्तर्गत होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिये अपने अधीनस्थों को निर्देशित करें, ताकि जनपद सुलतानपुर में उक्त दिवस को बाल विवाह रूपी सामाजिक कुरीत को रोकने में सफल हो सके। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इस प्रकार की कोई घटना आपके क्षेत्र में घटित होती है, तो इसकी सूचना उन्हें तत्काल उपलब्घ करायें, जिससे समय रहते बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम किया जा सके।
26 अप्रैल को ‘‘अक्षय तृतीया‘‘ के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु सम्बन्धित अधिकारी करें सहयोग- जिला प्रोबेशन अधिकारी।