*मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर जहां सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना रात-दिन एक करके कोरोना के नियंत्रण और बचाव में तमाम व्यवस्थाओं का ले रहे हैं जायजा वही धनपतगंज पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ कर मानवता की मिसाल पेश किया
धनपतगंज/सुल्तानपुर
लॉक डाउन चैकिंग के दौरान पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी के साथ साथ समाज सेवा भी कर रहे है हरौरा बाज़ार अन्तर्गत
थाना कुरेभार में दीवान सिराज हसन, पीआरवी4452 के आरक्षी पीयूष कुमार यादव व आरक्षी प्रदीप यादव ने रास्ते में जा रहे यात्रियों की आर्थिक सहायता, मास्क व फल वितरित किया जो समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है
सुल्तानपुर पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ समाजसेवा भी कर रही है इसकी मिसाल पेश किया धनपतगंज पुलिस ने