सनसनी खेज दिनदहाड़े हुए गैस गोदाम इंचार्ज की हत्या व लूट का खुलासा। एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी


अयोध्या मे सनसनी खेज दिनदहाड़े हुए गैस गोदाम इंचार्ज की हत्या व लूट का खुलासा। एसएसपी आशीष तिवारी ने किया खुलासा। वारदात को अंजाम देने वाले तीनों अपराधी गिरफ्तार।कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने जनौरा के पास हाईवे के किनारे से किया गिरफ्तार। तीन तमंचा व कारतूस बरामद।लूट व हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद। लूट के 10 हज़ार रुपये भी बरामद।लूट का बैग,पीएनबी बैंक पासबुक, चेक बुक,इंडियन गैस की रसीद बुक व स्टॉक रजिस्टर भी बरामद। अपराधी दिलीप सोनी पर दर्ज हैं 25 आपराधिक मुकदमे। प्रदीप गौड़ पर दर्ज हैं 13 अपराधी मुकदमे।उग्रसेन यादव पर दर्ज हैं 12 आपराधिक मुकदमे। गिरफ्तार अपराधी प्रदीप गौड़ जनपद के ही थाना तारुन क्षेत्र,उग्रसेन यादव थाना हैदरगंज क्षेत्र का है निवासी।गैंग का सरगना दिलीप सोनी उर्फ सोनू बस्ती का है रहने वाला।तीनो पर थे 25-25 का इनाम। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हज़ार रुपये का पुरस्कार।26 फरवरी को कोतवाली नगर के अवध विश्वविद्यालय के पीछे गैस गोदाम इंचार्ज की हुई थी हत्या व लूट।लूटे गए थे15 हज़ार रुपये। अपराधियों को थी सूचना कि बैग में है 1 लाख 80 हज़ार रुपये।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image