कोरोना वायरस (कोविड -19) के नियंत्रण जहाँ जिला प्रशासन और पुलिस अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं वहीं छात्रों द्वारा भी समाज सेवा का जज्बा दिखाया जा रहा है इसी कड़ी मे कटका खानपुर में छात्र संगठन sfi द्वारा कोरोना से बचाव के लिए गांव के लोगो को मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे मे बताया गया तथा सोशल डिस्टेंस को बनाने की बात की गई
इस मौके पर sfi के जिलामंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने एकाएक देश के कोरोना जैसी महामारी के चलते देश को बंद कर दिया लेकिन आम जनता के लिए इस बीमारी से बचने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया जैसे सरकार द्वारा न ही कही मास्क वितरण, न कही सैनिटाइजर की ब्यवस्था की गई, ऐसे में हम छात्र संगठन sfi के छात्र ये मांग करते है कि आम जनता में इस बीमारी के बचाव के सामान सरकार की तरफ उपलब्ध कराया जाए
व माक्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए इस अवसर पर मिंटू सिंह (प्रधान) अंकुर मिश्र ,हेमंत मिश्र , हर्षित,सुनील,राजू , नितिन,व अन्य साथी मौजूद रहे ।
S F I के जिलामंत्री सौरभ मिश्र ने केंद्र सरकार को कटघरे मे खडा किया कहा बिना तैयारी के हुआ लॉक डाउन केंद्र सरकार से मांग किया कि आम आदमी के लिये की जाय मास्क और सैनिटाइजर की ब्यवस्था