पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर शिवहरि मीना के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब / लाक डाउन (कोरोना वायरस) आपरेशन अंकुश व वांछित/वारण्टी अभिय़ुक्तो की गिरफ्तारी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज व सी ओ जयसिंहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त अनिल कुमार सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह नि0 जीयनपुर दर्शन नगर थाना राम जन्म भूमि जनपद अयोध्या को 31 शीशी मैक डावल अंग्रेजी शराब के साथ पाण्डेय बाबा पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/2020 धारा- 60 अबकारी अधि0 थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
थाना को0नगर
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज व सी ओ नगर सतीश चंद्र शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब / लाक डाउन (कोरोना वायरस ) आपरेशन अंकुश व वांछित/वारण्टी अभिय़ुक्तो की गिरफ्तारी के निर्देशन में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा मुल्लू निषाद पुत्र घनश्याम निषाद नि0 रानी की बगिया कस्बा सुलतानपुर के घर से 10 अवैध कच्ची शराब बरामद कर 06 कुंटल लहन नष्ट किया गया ।
थाना कूरेभार
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय लाल चंद चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब / लाक डाउन (कोरोना वायरस ) आपरेशन अंकुश व वांछित/वारण्टी अभिय़ुक्तो की गिरफ्तारी के निर्देशन में थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 77/2020 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. भोला पुत्र रामसुन्दर 02.अनिल कुमार पुत्र पारस नाथ नि0 मठिया बहादुरपुर थाना कूरेभार सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया व 32 अवैध कच्ची शराब बरामद कर 03 कुंटल लहन नष्ट किया गया ।
थाना हलियापुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन में थाना हलियापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 40,41,42,43/20 धारा 60 आब0अधि0 से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तों 01. शिवशंकर हरिजन पुत्र मातादीन 02. जगपति हरिजन पत्नी शिवशंकर 03. पूजा हरिजन पत्नी रमेश 04. नीलम हरिजन पत्नी हरिलाल नि0गण हलियापुर थाना हलियापुर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया एवं 5 कुंटल लहन व शराब बनाने के उपकरण व भट्टी नष्ट की गई ।
थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय लाल चंद चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान अवैध शराब / लाक डाउन (कोरोना वायरस ) आपरेशन अंकुश व वांछित/वारण्टी अभिय़ुक्तो की गिरफ्तारी के निर्देशन में थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा राम मिलन निषाद के घर से 05 कुंटल लहन नष्ट व शराब बनाने के उपकरण व भट्टी नष्ट की गई ।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना बल्दीराय से 07, थाना कुडवार से 04, थाना अखण्डनगर से 04 कुल 15 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकऱण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।