जिलाधिकारी सी इंदुमती ने नगर क्षेत्र का भ्रमण  कर  लॉक डाउन  अनुपालन  तथा विभिन्न  व्यवस्थाओं का लिया जायजा 


 सुल्तानपुर 29 मार्च/ जिलाधिकारी सी0इंदुमती ने आज बस स्टेशन पर बनाये गए रैनबसेरा पर पहुंची और विभिन्न जनपदों से आनेवाली रोडवेज बसों के यात्रियों की सूची बनवाते हुए उनका मेडिकल चेकअप तथा भोजन आदि की व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इन्हें उनके घर भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके पश्चात डीएम जिला चिकित्सालय में पहुंची और  कोरोना वायरस के उपचार एवं देखभाल संबंधी चल रहे डेमो क्लास का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सीएमओ व सीएमएस को दिए इसके पश्चात उन्होंने सब्जी मंडी, चौक रूहट्टा गली ,गभड़िया चौकी ,अमहट चौराहा , नवीन सब्जी मंडी ,पयागीपुर दरियापुर, शाहगंज चौराहा ,डाकखाना चौराहा, सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लॉक डाउन का अनुपालन एवं साफ-सफाई , सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस आदि का जायजा लेते हुए नगर वासियों को सचेत किया कि कोरोना वायरस(covid-19) के संक्रमण महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु सावधानी बरतें तथा साफ-सफाई  रखें और अपने घर में रहे, अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर न निकले । इसी में हम सभी की भलाई है । जिन व्यक्तियों को डोर-टू-डोर सब्जी, दूध, फल आदि बेचने का लाइसेन्स जिस क्षेत्र के लिए दिया गया है उसी क्षेत्र में ठेले से डोर-टू-डोर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें तथा मास्क लगाए रहें व सोशल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखें।
        डीएम  ने अपने निरीक्षण के दौरान कहा कि यदि जनमानस द्वारा लापरवाही की गई तो कोरोना वायरस का फैलाव  यहां भी हो सकता है ।  इसलिए  हम सभी को  सतर्क रहने की जरूरत है और सावधानी बरतने  की नितांत आवश्यकता है ।  
           डीएम द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांग सेवा संस्थान, उ0प्र0,शाखा सुल्तानपुर का भी निरीक्षण कर पाई गई कमियों को तत्काल दूर कराते हुए दिव्यांग जन बच्चों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था करा कर अपने हाथों से भोजन का पैकेट दिया ।
-------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image