BS4 मॉडल के वाहनो का पंजीकरण 31 मार्च 2020 तक अवश्य कराए:- एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेई

 BS4 मॉडल के वाहनो का पंजीकरण 31मार्च 2020 तक न करने पर नही होगा पंजीकरण सुल्तानपुर एआरटीओ कार्यालय में गाड़ियों के डीलर्स के साथ हुई बैठक। बैठक में BS-4 मॉडल की गाड़ियों के पंजीयन कराने के सम्बन्ध मे चर्चा हुई जनपद मे अब तक BS4 मॉडल के वाहनों के पंजीयन न कराने वाले वाहन मालिकों को चेतावनी के साथ अवगत कराया गया कि 31 मार्च 2020 तक उपरोक्त मॉडल की गाड़ियों का पंजीकरण अवश्य करा लें नही तो  पंजीकरण नही होगा जिन गाड़ियों का अस्थाई पंजीयन हुआ है वे स्थायी पंजीकरण अवश्य करा लें परिवहन आयुक्त धीरज कुमार साहू ने दिनांक 2/3/20 को उपरोक्त के सम्बंध मे  सभी जनपद के अधिकारियों को आदेश जारी किया जिसके सम्बन्ध मे आज सुल्तानपुर एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने बैठक कर जानकारी दिया और बताया कि जनपद मे कुल BS4 मॉडल के वाहनो  की संख्या 1007 है जिनको खरीदने के बाद अभी तक पंजीकरण नही कराया गया है 31 मार्च तक पंजीकरण न करवाने पर इन वाहनो का पंजीकरण नही होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहनो को खरीदने वालो की होगी इसअवसर पर     एआरटीओ(प्रवर्तन)अखिलेश द्विवेदी, आरआई बृजेन्द्र चौधरी, गाड़ियों के डीलर उपस्थित रहे 


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image