सुल्तानपुर जिला कारागार में लोक अदालत हुई आयोजित तथा विधिक सेवा के बारे में दी गई जानकारी

      सुल्तानपुर 15 फरवरी / मा0जनपद न्यायाधीश श्री तनवीर अहमद की संरक्षता  में आज जिला कारागार सुल्तानपुर में सुश्री श्रद्धा लाल अपर सिविल जज /न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर  द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें बंदी सुनील कुमार गिरी  को अपने जुर्म  को स्वीकार किए जाने पर जिला कारागार में बिताई गई अवधि को सजा मानकर लोक अदालत में रिहा किया गया ।इसके उपरांत श्री सतीश कुमार, मगन ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,सुल्तानपुर द्वारा महिला बैरिक का निरीक्षण कर महिला बंदियों  को विधिक सहायता से संबंधित जानकारी देते हुए उनको उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया । निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों से नामिका वकील की नियुक्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । जिन महिला बंदियों के पास पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नियुक्त नहीं है,उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  की तरफ से अधिवक्ताओं को नियुक्त  किए  जाने का निर्देश दिया गया ।         इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक ,श्रीमती अमिता दुबे व जिला  कारागार पाल तथा उपकारागार पाल एवं जिला कारागार के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।          


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image