पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिवहरि मीणा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण में थाना नगर कोतवाल पुलिस द्वारा वांछित व संदिग्ध वाहन चोरों की तलाश व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि तिकोनिया पार्क के पास एक ही नम्बर की दो इनोवा कार खडी है जिसके नम्बर प्लेट एक ही नम्बर के है । शीघ्रता की जाये तो पकडी जा सकते है । इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तिकोनिया पार्क के पास खडी इनोवा कार के पास पुलिस टीम पहुची तो इनोवा कार में बैठे एक व्यक्ति को पकड लिया गया व पुछताछ करने पर नाम पता श्रवण यादव पुत्र राजकुमार निवासी गोसाई की मठिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर बताया । गाडियो के बारे में पूछताछ की गयी तो जिस गाडी पर बैठा था उस गाडी का पंजीकरण प्रमाण पत्र देखकर अवलोकन किये जाने पर गाडी का चोचिस न0- MBJ11JV4007233809 व इंजन नम्बर 2KD6579218 पाया गया जिसका मिलान उसकी गाडी से व ई चालान एप से किया गया तो उक्त इंजन नम्बर का वास्तविक रजिस्टेशन यू0पी0 32 डीजे 2387 का पाया गया इसी प्रकार दुसरी इनोवा से गाडी से मिलान करने पर भिन्नता पायी गयी पकडे गये व्यक्ति द्वारा बताया गया कि साहब आ0सी0 हमारे गाडी मालिक जियाउलहक ने हमे दिया है । थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 116/2020 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम पताः
1. श्रवण यादव पुत्र राजकुमार निवासी गोसाई की मठिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
विवरण बरामदगीः
1. 02 अदद इनोवा कार बारंग सफेद व
2. 01 अदद कूटरचित पंजीकरण प्रमाण पत्र
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1. उ0नि0 श्री कमलेश यादव,
2. उ0नि0 श्री बबलू जायसवाल,
3. कां0 अरविन्द यादव
गिरफ्तारी का स्थानः
तिकोनिया पार्क थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर