मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत उप स्वास्थ्य केन्द्र वासूपुर बेलहरी में जिलाधिकारी सी इंदुमती ने फीता काट कर किया उद्घाटन तथा बच्चों पिलायी पोलियो ड्राप।


       सुलतानपुर 03 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज पूर्वान्ह में उप स्वास्थ्य केन्द्र वासूपुर बेलहरी तहसील जयसिंहपुर में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत का फीता काटकर एवं बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर बूथ का उद्घाटन किया। 
       जिलाधिकारी ने मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के अन्तर्गत 2.0 के तृतीय चरण का उद्घाटन कर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया। इसके पश्चात उन्होंने उप केन्द्र वासूपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शौंचालय, साफ-सफाई, उप केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल के विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान  एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र की पैमाइश कराकर बाउण्ड्रीवाल बनवायी जाये और ग्रामवासियों से जानकारी ली कि स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री आती है या नहीं, टीकाकरण नियमित होता या नहीं, तो ग्रामवासियों ने बताया कि नियमित होता है। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास /मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन आदि के विषय में जानकारी ली और पात्र व्यक्तियों को इन सब का लाभ मिले यह भी निर्देशित खण्ड विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम प्रधान व लेखपाल को दिये। साथ ही साथ वासूपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र में जल निकासी समस्या का समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
       इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 ए0एन0 राय, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसिंहपुर डाॅ0 सुरेन्द्र पटेल, खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी जयसिंहपुर, एएनएम, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण जन आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image