जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में कृषि विभाग के तत्वाधान विराट किसान मेला दाताधूनी करीम शाह, चकशिवपुर बल्दीराय में 06 फरवरी से 10 फरवरी तक होगा आयोजित

      सुलतानपुर 04 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के कुशल निर्देशन में कृषि विभाग के तत्वाधान में दाताधूनी करीम शाह, चकश्विपुर, बल्दीराय में 06 फरवरी से 10 फरवरी तक (05 दिवसीय) परम्परागत विराट किसान मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कृषि से सम्बद्ध विभाग के अधिकारी/विशेषज्ञ व आचार्य नरेन्द्र देव, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन, सुलतानपुर के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे, जो अपने विभाग में किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं एवं अनुमन्य सुविधाओं की सम्यक जानकारी प्रदान करेंगे तथा किसानों की समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा। विराट किसान मेला में कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभागों द्वारा अपने विभाग का स्टाल व उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायन एवं कृषि यंत्र के निर्माता फर्म/व्यवसायियों द्वारा भी स्टाल लगाया जायेगा। 
 यह जानकारी कृषि उप निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही ने देते हुए बताया कि जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाईयों आदि से अनुरोध किया गया है कि उक्त विराट किसान मेले में उपस्थित होकर कृषि की आधुनिक तकनीकी जानकारी, कृषि विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिक से प्राप्त करें तथा आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रदर्शनी का लाभ उठायें और अपनी कृषि की आय दोगुनी करें। 
------------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image