जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन।


  सुलतानपुर 25 फरवरी/माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर श्री तनवीर अहमद की संरक्षकता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के तत्वाधान में आज पूर्वान्ह 11 बजे से प्राधिकरण सचिव श्री सतीश कुमार मगन की अध्यक्षता में संत तुलसीदास महाविद्यालय कादीपुर जनपद सुलतानपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सर्वप्रथम भारत के संविधान के 70 संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को सर्वप्रथम भारत के संविधान के प्रति शपथ दिलायी गयी।
        विधिक साक्षरता शिविर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार संचालित समस्त स्कीमों पर प्रकाश डाला गया साथ ही साथ पारिवारिक विवादों को खत्म करने के लिए समस्त वक्ताओं द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के विषय पर सम्यक जानकारी देते हुए विवादों को कम करने पर भी प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सचिव बार एसोसिएशन कादीपुर अरूण कुमार वर्मा, अध्यक्ष बार एशोसिएशन कादीपुर दिवाकर सिंह, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, तहसीलदार कादीपुर हरिश्चन्द्र, पुलिस उपाधीक्षक कादीपुर अपने-अपने विचार रखे।
      कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सतीश कुमार मदन द्वारा यह बताया गया कि भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है उसे रोका जाना और बेटियों की सुरक्षा किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे हमारे देश की बच्चियों की सुरक्षा करते हुए उन्हें एक अच्छी शिक्षा-दीक्षा देते हुए देश के भविष्य के लिए उन्हें तैयार करें।
       कार्यक्रम के अंत में संत तुलसीदास महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित समस्त अतिथियों का सभा में उपस्थित जनसमुदाय का हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आज के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए पुनः कार्यक्रम  आयोजन करने के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर से आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रीय पत्रकार व जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर लिपिक हरीराम द्वारा किया गया।
------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


Popular posts
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
जिलाधिकारी सी०इंदुमती पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिवहरि मीना द्वारा पण्डित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में स्थित कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया गया
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image