अब थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मियों की खैर नही,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना की अनोखी पहल अब होगी क्रॉस चेकिंग मोबाइल ऑफ और नॉट रिचेबल करने पर होगी कार्यवाही

अब थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मियों की खैर नही,एसपी की अनोखी पहल* जहां पर एसपी शिवहरी ने आते ही जनता दरबार एसपी कार्यालय के परिसर में भी लगाना शुरू कर दिए हैं,वही अब जिले के अलग अलग थाना प्रभारियों पर भी शिकंजा कसने के लिये क्रॉस चेकिंग कराने का मन बना लिया है,इधर सुदूर से फरियादी सीधे एसपी से मिलकर अपनी समस्या के निदान होने की जहाँ पर सम्भावना व्यक्त कर रहे है इससे लग रहा है कि थानों के एसओ व कोतवाल अथवा दरोगा,पुलिस कर्मी आम जनता की समस्या के निराकरण में रुचि कम दिखा रहे हैं।शुक्रवार को एसपी ने जिले के एक थाना क्षेत्र के फरियादी की समस्या व स्थानीय पुलिस की लापरवाही की जांच करने के लिये एक कोतवाल व दरोगा को मौके पर भेजा गया हैं।यदि स्थानीय पुलिस कहीं झूठी निकली तो फटकार के साथ ही बड़ी कार्यवाही हो सकती हैं।एसपी के इस पहल से जहाँ पर फरियादियो के प्रकरण का सही व जल्द निपटारा होगा वही जिले के थानावार पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया हैं।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image