उत्तर प्रदेश पुलिस ने साधन न मिलने पर कॉलर की किया मदद ले जाकर तक सुरक्षित घर तक पहुंचाया हाल ही में एक युवती ने फोन कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई और युवती का फोन आने के महज 10 मिनट के अंदर ही पुलिस मदद के लिए पहुंच गई। ये वाकया उत्तर प्रदेश राज्य का है। बताया जा रहा है कि एक युवती ने रात के समय उत्तर प्रदेश पुलिस को फोन कर बताया कि वो एक सुनसान सड़क पर है और घर जाने के लिए उसे कोई भी साधन नहीं मिल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने युवती को वहां पर ही रुकने को कहा और कुछ देर बाद महिला पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर युवती की मदद की और उसे सही सलामत घर तक छोड़ा दिया। यूपी पुलिस ने जिस तरह से इस युवती की मदद की उसकी वजह से लोगों का विश्वास पुलिस पर और बढ़ गया है और हर कोई यूपी पुलिस की तारीफ कर रहा है।