बल्दीराय तहसील क्षेत्र में आज वाणिज्य कर अधिकारी ने समस्त बाजारों में जाकर पंजीयन से लाभ होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई और सभी व्यापारियों को पंजीयन जागरूकता से अवगत किया गया किया एवं नए सरली कृत जी० एस० टी० रिटर्न पर परिचर्चा हुआ इस मौके पर वाणिज्य कर अधिकारी रमाशंकर अपनी टीम के साथ सोनू, अनुपम,देवेंद्र मिश्रा, सुभाष यादव समस्त बाज़ार जैसे पारा, बल्दीराय, बहुरावां, वलीपुर में जा कर व्यापारियों को इकट्ठा करके जीएसटी एवं पंजीयन से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया इस मौके पर पारा बाजार में कई व्यापारी जैसे आबाद अहमद इमरान खान शब्बीर मास्टर हाजी पिंटू मानिक लाल इस्लाम अनवर सिद्दीकी,अयाज़ सिद्दीकी,बद्री नाथ आदि उपस्थित रहे
वाणिज्य कर विभाग ने पंजीयन जागरूकता अभियान चलाया