उत्तर प्रदेश / गोरक्षनाथ मंदिर में अनुराधा पौडवाल ने चढ़ाई खिचड़ी, मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी ने गायिका अनुराधा पौडवाल को भेंट कुंभ 2019 की पुस्तक
गोरखपुर जाने से पहले अनुराधा पौडवाल ने रामलला के किए दर्शन
कहा- राम नवमी पर भगवान राम के लिए स्वर दूं, मेरी यही इच्छा
अयोध्या/गोरखपुर. भजन गायिका अनुराधा पौडवाल मंगलवार को गोरखपुर पहुंचीं। उन्होंने यहां गोरक्षनाथ मंदिर में भगवान महादेव को खिचड़ी चढ़ाकर लोककल्याण की कामना की। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने अनुराधा को कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की। वे यहां गोरखपुर महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंची हैं। इससे पहले अनुराधा पौडवाल ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा- मेरी इच्छा है कि, मैं राम मंदिर में प्रभु राम के लिए स्वर दूं। 
गोरक्षनाथ मंदिर में 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर सक्रांति, नेपाल के राजा की खिचड़ी चढ़ाएंगे सीएम योगी
गोरखपुर महोत्सव में जाने से पहले गायिका अनुराधा पौडवाल ने रामलला के दर्शन किए। उन्होंने राम जन्म भूमि मंदिर पहुंच कर रामलला के दर्शन किए। अनुराधा ने कहा- पिछली बार प्रभु राम का गीत रघुपति राघव गाया था तो यही प्रार्थना की थी जल्द राम मंदिर का निर्माण जल्द हो। प्रभु राम ने मेरी प्रार्थना सुन ली। अब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुना दिया है। देश के करोड़ों लोग इस फैसले से खुश हैं। अब जल्द ही राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।
ऐसे में मेरी इच्छा है कि रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर में प्रभु राम के लिए स्वर दूं। देश के करोड़ों लोग मंदिर के निर्माण को लेकर खुश हैं। सिने गायिका पौडवाल ने कहा कि अब अयोध्या में खुशी का माहौल है। इसके अलावा कोई और बात होनी नहीं चाहिए। जब उनसे सीएए को लेकर देश के माहौल पर सवाल किया तो उनका जवाब था कि दूध में नमक डालने की बात क्यों की जाए?


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image