उतर प्रदेश में 7 IAS अफसरों के तबादले  मथुरा, रायबरेली, बरेली और फतेहपुर के सीडीओ बदले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 7आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात चार आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इस फेरबदल में मथुरा, रायबरेली, बरेली और फतेहपुर में नए सीडीओ की तैनाती हुई है।




शासन ने मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी राम नेवास को स्थानांतरित करते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है। रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार (प्रथाम) का तबादला करते हुए उन्हें विशेष सचिव पंचायती बनाया है। बरेली के मुख्य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।


इसी प्रकार से श्रावस्ती के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चन्द्र मोहन गर्ग को बरेली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक गोयल को रायबरेली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को मुख्य विकास अधिकारी बनाकर फतेहपुर भेजा गया है। मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिन गौर को मथुरा का ही मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।


 



  • नाम : वर्तमान : नई तैनाती

  • राम नेवास सीडीओ मथुरा विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग

  • राकेश कुमार-प्रथम सीडीओ रायबरेली विशेष सचिव पंचायती राज विभाग

  • सत्येंद्र कुमार सीडीओ बरेली विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग

  • चंद्रमोहन गर्ग ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट श्रावस्ती सीडीओ बरेली

  • अभिषेक गोयल ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मथुरा सीडीओ रायबरेली

  • सत्य प्रकाश ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर सीडीओ फतेहपुर

  • नितिन गौर ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मथुरा सीडीओ मथुरा


















मिशन विजय न्यूज सुल्तानपुर 9307000600
 

 






 




 

 



Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image