रात्रि गस्त पर निकली उपनिरीक्षक चित्रा सिंह व आरक्षी दिलशाद इदरिशी को एक डिब्बा पड़ा मिला जिसके अन्दर सोने के तीन कील व एक अंगूठी,एक लाकेट बच्चे का व चांदी का कड़ा था। जिसे कोतवाली नगर में लाया गया,आज जब सुबह पीड़ित नगर कोतवाली पहुँच अपने सामान खो जाने की सूचना देने लगी तो कोतवाली पुलिस द्वारा रात्रि में पाए गए समान को दिखाया गया तो पीड़िता पुजा अग्रहारी ने अपने समान की पहचान करी, अपने खोए समान को पा मानो खुशी का ठिकाना न रहा।
सुल्तानपुर उपनिरीक्षक चित्रा सिंह ईमानदारी की मिसाल पेश की खोए हुए सामान को वास्तविक स्वामी तक पहुंचा कर