पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में चलाए गए अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों द्वारा की गई निम्नलिखित कार्यवाही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया थाना-कूरेभार
थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-452/19 धारा-147/307/34/452/504/506भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.राजकुमार पुत्र छोटेलाल 02.पंकज पुत्र अरगराम निवासीगण-ढग्गूपुर,थाना-कूरेभार,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना-गोशाईंगज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-130/17 धारा-302भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.मुस्ताक उर्फ गुड्डु पुत्र मकबूल अहमद निवासी-भर्तीपुर,थाना-गोशाईगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना-मोतिगरपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त नन्कऊ सिंह पुत्र मैन बहादुर सिंह निवासी-ग्राम-आलापुर,थाना-मोतिगरपुर,जनपद-सुलतानपुर को 01किग्रा0 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-02/20 धारा-8/20NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।