जिलाधिकारी सी इंदुमती की बल्दीराय तहसील मे आयोजित जनसुनवाई में प्रशासनिक कार्यों के कारण संशोधन हुआ अब 4 व 5 जनवरी को
3 व 4 जनवरी को जिलाधिकारी की तहसील बल्दीराय में संपन्न होने वाली जनसुनवाई एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण कार्यक्रम प्रशासनिक कार्य वश स्थगित कर दिया गया है l अब यह कार्यक्रम 4 व 5 जनवरी को संपन्न होगा l इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा तहसील बल्दीराय में रात्रि विश्राम भी किया जाएगा l उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि वह अपनी शिकायतों /समस्याओं के लिए उनसे भेंट कर अपनी समस्याओं / शिकायतों का निराकरण कराएं l