कालाबाजारियों पर शिकंजा कसने की मुहिम हुई तेज सुल्तानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने लिया एक्शन
पयागीपुर चौराहे के समीप पकड़े गए ट्रक समेत चावल मामले मे चार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
4 सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट पर दर्ज होगा मुकदमा
बीते दिनों डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर राम जी लाल की अगुवाई मैं DFMO विनीता मिश्रा ARO सप्लाई अखिलेश कुमार ने पकड़ा था पयागीपुर चौराहे के समीप चावल समेत ट्रक
जांच कार्यवाही पूरी होते ही डीएसओ ,DFMO को मिली मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति
ठेकेदार प्रतिनिधि ,मिल मैनेजर व मुनीम समेत ट्रक चालक पर कालाबाजारी अधिनियम मैं दर्ज होगा मुकदमा
डीएम की सख्त कार्यवाही से हड़कम्प
खबर सूत्र से