जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई।
थाना कुड़वार के महराजगंज बाजार स्थित ख़ान मेडिकल पर ड्रग इंसपेक्टर की टीम द्वारा छापा मारा गया जहां उक्त मेडिकल स्टोर का बिना लाइसेन्स के संचालित होता पाया गया। टीम द्वारा 3 सैंपल लिए गए एवं 440000 की एलोपैथिक एवं नारकोटिक्स दवा जब्त की गई। टीम में एस के चौरसिया एसीडी ड्रग इंस्पेक्टर पीसी रस्तोगी, अनीता कुरील रही
जिलाधिकारी सी इंदुमती के निर्देश पर जनपद के मेडिकल स्टोर पर हुई छापामारी महाराजगंज मे मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के मिला