जिला स्तरीय उद्योग बन्धु ओडीओपी, डीएलसी एवं बैंकर्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लें अधिकारीगण- जिलाधिकारी सी इंदुमती


जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु, ओडीओपी, डीएलसी एवं बैंकर्स की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें भारत सरकार की संस्था निम्समें के प्रतिनिधि विनय कुमार एवं ओडीओपी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि अनीश बरनवाल ने सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत कर काॅमन फैसेलिटी सेन्टर एवं एसपीवी गठन हेतु चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लें अधिकारी।
  आज उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओं में बैंकर्स की अरूचि पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए अग्रिणी जिला प्रबन्धक बैंक आॅफ बड़ौदा सुलतानपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह शाखाओं की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी शाखा प्रबन्धक अपनी शाखा के नोटिस बोर्ड एवं फ्लैक्सी बोर्ड सर्विस एरिया की लिस्ट अवश्यक चस्पा करें, जिससे उद्यमियों को इधर-उधर भटकना न पडे़। बैठक का संचालन करते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्सान केन्द्र अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, उद्योग आधार मेमोरैण्डम की समीक्षा, निवेश मित्र, ‘‘एक जनपद एक उत्पाद" मूंज क्राफ्ट के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, वित्तीय वर्ष 2019-20 में विद्युत भार स्वीकृति एवं ऊर्जी करण तथा पूँजी निवेश पर विचार सम्बन्धी एजेण्डा समिति के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र,  अपर जिलाधिकारी(प्रशा) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सीबीएन त्रिपाठी, सहायक आयुक्त राज्य कर अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व प्रमुख व्यवसायी उद्यमी आदि उपस्थित रहे.


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image