जब यातायात का जायजा लेने के लिए खुद सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा


पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने  जनपद का चार्ज लेते ही कहा था कि मैं  वाणी पर कम कर्म पर ज्यादा विश्वास करता हूं इसका आज उदाहरण देखने को मिला जब यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए सड़क पर खुद उतरे जिले के पुलिस अधीक्षक      सुल्तानपुर नगर क्षेत्र के अमहट चौराहे पर आने जाने वाले चार पहिया वाहन में चालक सहित आगे बैठने वाले कि सीट बेल्ट को चेक किया ,जिसने सीट बेल्ट न लगाया उसे चेतावनी देते हुए छोड़ा कि आगे से ऐसी न करे गलती, यातायात नियमो का पालन करते हुए करे सुरक्षित यात्रा,सीट बेल्ट लगाकर ही चलाए चार पहिया वाहन,वही *दो पहिया वाहन चालको के हेलमेट साथ पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति को भी हेलमेट लगा के चलने*की हिदायत,आज तो दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट चला रहे थे मोटरसाइकिल उन्हें हिदायत देते हुए दिया गया छोड़,लेकिन आगे चेतावनी भी दी और कहा कि यातायात नियमो का पालन करते हुए ही करे ड्राइविंग करे, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना जरूरी,मौके पुलिस कप्तान के साथ साथ *नगर कोतवाल के. बी सिंह व अमहट चौकी इंचार्ज बबलू जायसवाल* भी मौजूद रहे व आने जाने वाले दो पहिया चार वाहनों को चेक कर उन्हें सुरक्षित यात्रा करने केे लिए कहा


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image