गरीबों मजलूमों की सेवा करना ही मानव का परम धर्म है। इस पुनीत काम में समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए यह बातें पंख फाउंडेशन की तरफ से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में कही उन्होंने आगे कहा कि समाज के दबे-कुचले लोगों की सेवा अवश्य करना चाहिए। कस्बे में आयोजित शिविर में कई लोगों ने निशुल्क अपनी जांच करवाई।संस्था के गौरव शुक्ला सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी आशुतोष अग्रहरि सहित, डॉ कपिल देव तिवारी,सुधा सिंह, प्रज्ञा एकेडमी के प्रबंधक दयाराम अग्रहरि आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किया
गरीबों मजलूमों की सेवा करना ही मानव का परम धर्म है। इस पुनीत काम में समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए :-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी