सुलतानपुर. माघ मेला शुरू हो चुका है। प्रयागराज में स्नान का अपना अलग महत्व है। तीर्थयात्रियों एवं स्नानार्थियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने रामनगरी अयोध्या से प्रयागराज के बीच महाकुंभ मेला स्पेशल रेल सेवा शुरू की है। शुक्रवार को रेलवे ने आठ जोड़ी (16 ट्रेन) महाकुंभ मेला स्पेशल चलाने को मंजूरी दे दी। अयोध्या से पहली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 2:35 मिनट पर रवाना हुई।
सुलतानपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक लखनलाल मीणा ने बताया कि माघ मेला 2020 को लेकर यात्री सुविधाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेलवे की ओर से प्रयागराज और अयोध्या के बीच 16 माघ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है। इन ट्रेनों की सूची और समय सारिणी भी रेलवे आजकल में जारी कर देगा। उन्होंने बताया कि सुलतानपुर जंक्शन पर यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
माघ मेला पूस की पूर्णिमा की समाप्ति के बाद माघ मास के पहले दिन से यानी माघ महीने के पहले दिन कृष्ण पक्ष के प्रथमा से शुरू होकर फाल्गुन मास में पड़ने वाले महाशिवरात्रि तक कहलाता है। वैसे देखा जाये तो इस वर्ष माघ मेले का शुभारंभ मकर संक्रांति 14 जनवरी /15 जनवरी को पहले स्नान के साथ शुरू होगा और इसकी समाप्ति 21 फरवरी को पड़ रहे महाशिवरात्रि स्नान पर्व को समाप्त होगा। महाशिवरात्रि स्नान पर्व को माघ मेले का अंतिम स्नान कहा जाता है। इसी दिन माघ मेले का समापन होता है। साधु-सन्यासी गंगा जी से विदाई लेकर अपने-अपने धाम को रवाना होते हैं।
माघ मेले का मुख्य स्नान पर्व
15 जनवरी को मकरसंक्रांति का स्नान
24 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व स्नान
30 जनवरी को बसंत पंचमी पर्व स्नान
09 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर्व स्नान
21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व का स्नान
अयोध्या-प्रयागराज के बीच महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शुरू, ये 16 ट्रेन आपको ले जाएंगी प्रयागराज