अब निखरेगी अयोध्या बनेगी स्मार्ट सिटी

स्मार्ट सिटी के रूप में निखरेगी अयोध्या


अयोध्या-रामनगरी का विहंगम द़ृश्य।
अयोध्या। स्मार्ट सिटी के रूप में अयोध्या को विकसित करने की तैयारी तेज हो गई है। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद जहां अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं अयोध्या में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए बेहतर इंतजाम हों, इसकी कवायद भी शासन-प्रशासन ने शुरू कर दी है।
इसके लिए एक वृहद मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है जिसके तहत अयोध्या स्मार्ट नगरी के रूप में निखरेगी। अगले 50 वर्षों की विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान का खाका खींचा जा रहा है।
अयोध्या के मास्टर प्लान में पहले 2031 तक की योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है। इसको लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विगत दिनों बैठक भी हो चुकी है। अयोध्या के मास्टर प्लान में सुव्यवस्थित अयोध्या नगरी का निर्माण हो इस पर कार्य होगा। जिसमें मंदिरों का जीर्णोद्धार, सड़कों का चौड़ीकरण, वाई फाई इंटरनेट सेवा, पार्कों का डेवलपमेंट, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, हर घर को पानी व बिजली की सुविधा होगी।
खास बात यह है कि अयोध्या में स्मार्ट स्ट्रीट विकसित की जाएगी। जो सहादतगंज से सिविल लाइन, रिकाबगंज, उदया चैराहा होेते हुए नयाघाट तक जाएगी। इस स्मार्ट स्ट्रीट में पाथवे, साइनेज, बेंचेज, ज्योमिट्रिक डिजाइन के अनुसार डिस्प्ले बोर्ड आदि जगह-जगह होगा। शहर के मुख्य मार्गों पर थ्री डी इमेज, हाईलाइट, स्मार्ट बस सेल्टर्स भी बनेंगे। शहर के एक बड़े पार्क को मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां पर पाथवे, ओपन जिम, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, योग स्थल, ओपन थियेटर, हर्बल गार्डेन, साउंड सिस्टम व लाइटिंग की जाएगी।
विकसित होंगे शहर के 11 चौराहे
शहर के 11 चौराहों को भी विकसित करने की तैयारी है। जहां इंट्रीगेडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रणाली के तहत आधुनिक सुविधाएं होंगी। इन चौराहों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। ट्रैफिक लाइट, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और कंट्रोल रूप की स्थापना की जाएगी। इसमें सिविल लाइन, रिकाबगंज, गुदड़ीबाजार, चौक घंटाघर, फतेहगंज, पुलिस लाइन, नयाघाट, देवकाली आदि चौराहे प्रमुख हैं। शहर के मुख्य चौराहों पर ब्लिंकर स्थापित किए जाएंगे और स्मार्ट टैक्सी स्टैंड बनाए जाएंगे।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image