उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो रहे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह मुख्य सूचना आयुक्त के पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी 16 फरवरी 2020 को रिटायर हो रहे हैं। रिक्त हो रहे इस पद पर नियुक्ति के लिए सरकार ने 20 दिसंबर तक आवेदन मांगे थे। खबरों के मुताबिक, प्रशासनिक सुधार विभाग में इस पद के लिए करीब 50 आवेदन पत्र जमा हुए हैं, जिनमें एक आवदेन उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का भी है। यूपी में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा सूचना आयुक्त के 10 पद और रिक्त हो रहे हैं।
1983 बैच के आइपीएस अफसर ओपी सिंह 31 जनवरी 2020 को रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद वह अगले ठिकाने की तलाश में हैं। डीजीपी के अलावा इस पद के लिए आवदेन करने वालों में अवकाश प्राप्त आइएएस, आइपीएस व पीसीएस अफसरों के साथ ही पत्रकार व अधिवक्ता हैं। आवेदन पत्रों की छंटनी के लिए जल्द ही एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित की जाएगी, जो आवेदन पत्रों की जांच करेगी। इसके बाद सेलेक्टेड आवेदन पत्र मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के पास भेजे जाएंगे। चयन समिति में नेता प्रतिपक्ष एवं एक कैबिनेट मंत्री भी शामिल होते हैं।
तीन वर्ष रहेगा कार्यकाल
राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होगा। सूचना का अधिकार अधिनियम में संशोधन के बाद मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त के अधिकारों में कटौती की गई है, जिसके बाद इनका कार्यकाल पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष कर दिया गया है। आपको बता दें कि मुख्य सूचना आयुक्त को 2.25 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।