आज कलेक्ट्रेट सभागार सुल्तानपुर जिलाधिकारी सी इंदुमती, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर हिमांशु कुमार के द्वारा जनपद के संभ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरूओं, मीडिया बन्धुओं,जनप्रतिनिधियों, मदरसा प्रबंधक व विद्यालय के प्रधानाचार्यों की गोष्ठी की गयी जिसमे नागरिकता संशोंधन अधिनियम के संबन्ध में अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने से रोकने हेतु चर्चा की गयी तथा सभी से अपील की गयी कि अपने-अपने स्तर और माध्यम से जनता को जागरूक करें । शांति व्यवस्था बनाये रखने में शासन-प्रशासन व सरकार की मदद करें तथा सोशल मीडिया जैसे- ह्वाट्स एप, फेसबुक, ट्वीटर आदि पर किसी भी तरह से अफवाह ना फैलाये सोशल मीडिया की पूर्ण तरह से निगरानी की जा रही है अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अफवाह को रोकने मे शासन प्रशासन और सरकार की मदद करें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनसामान्य से अपील किया
सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाएं जिलाधिकारी सी इंदुमती पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने जन सामान्य से अपील किया