शीतलहर के दृष्टिगत नगर के 43 स्थानों पर जलाये जा रहे हैं अलाव
शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देश पर नगर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका द्वारा अलाव जलवाये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि गोलाघाट रैन बसेरा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, माल गोदाम, पंचरस्ता, दीवानी चैराहा, गोशाला सीताकुण्ड, शाहगंज चैराहा, दरियापुर तिराहा, अन्नू चैराहा, राहुल चैराहा, नार्मल चैराहा, डाकखाना चैराहा, मेजरगंज चैराहा, करूणाश्रय गेट, सिटी नर्सिंग होम, चैक घण्टा घर, काशीराम कालोनी, गल्ला मण्डी, ख्वाजा काम्पलेक्स, गौरव हास्पिटल, अमहट पेट्रोल टंकी, जेल मोड़, गभड़िया पुलिस चैकी, चित्रा स्टूडियो चैक, सीताकुण्ड गेट, कोतवाली नगर, विवेक नगर चैराहा, शास्त्रीनगर मन्दिर, विवेक नगर दिव्यांग स्कूल, नगर पालिका परिषद, भाजपा कार्यालय के पास, पयागीपुर चैराहा, कलेक्ट्रेट, गोलाघाट टैक्सी स्टैण्ड, लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस, पयागीपुर काली मन्दिर, विवेक नगर, महाकाल मन्दिर, ट्रामा सेन्टर आदि 43 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।