सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के निर्देश में अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता, थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा के नेतृत्व में निकली टीम ने शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में पाई सफलता, आनन्द पाण्डेय उर्फ नन्दी निवासी पाण्डेय बाबा हाँसापुर थाना मोतिगरपुर को चोरी की सुपर स्प्लेंडर यूपी44 AQ 4969* को पुलिस ने किया बरामद, *थानाध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में चोरी की घटना घटित होने के 24 घण्टे के भीतर शातिर चोर तक पहुँची पुलिस, मोतिगरपुर थाने की कमान संभालने के बाद ताबड़तोड़ आपराधिक खुलासे व क्षेत्र से अवैध शराब के बड़े जखीरे को बरामद कर नशा कारोबारियो की भी तोड़ी है कमर,पूर्व के कई शातिर चोरो को भी भेज चुके है जेल, अपराध की बु दूर से महसूस करने वाले थानाध्यक्ष रतन शर्मा की क्षेत्र में होती है प्रशंसा,फिलहाल इस शातिर मोटरसाइकिल चोर की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष रतन शर्मा,उपनिरीक्षक कमलेश यादव,कांस्टेबल संदीप कुमार,सत्यम वर्मा थाना मोतिगरपुर ने निभाई मुख्य भूमिका।
शातिर मोटरसाइकिल चोर चोरी की मोटरसाइकिल सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे