साहब जब करे परेशान तो फरियादी हो हैरान    

  सुल्तानपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी करौंदीकला  करौँदीकला ब्लाक में नरायनपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर सुल्तानपुर जिसमें वर्ष 1997 से लेकर 2010 तक विद्यालय के भवन व प्रपत्र मे अनुराग पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर अंकित रहा लेकिन वर्ष 2011 से विद्यालय भवन व विद्यालय अभिलेखों से अनुराग शब्द को हटाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायनपुर सुल्तानपुर लिखा जाने लगा जिससे आहत होकर विद्यालय को सामुदायिक सहभागिता योजना के अंतर्गत विद्यालय का निमार्ण कर सरकार को विद्यालय संचालित करने के लिये दान देने वाले जयप्रकाश निवासी नरायनपुर नागनाथपुर ब्लाक करौँदीकला ने कई अप्लीकेशन दिया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं दिनांक 26/8/ 2019 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर ने जांच के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी करौँदीकला को यह आदेश दिया कि  विद्यालय के भवन में पुनः अनुराग शब्द अंकित कराया जाए लेकिन आज तक विद्यालय के भवन में अनुराग शब्द अंकित नहीं कराया गया जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदया को भी आख्या भेज दिया है कि विद्यालय भवन में अनुराग शब्द अंकित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को आदेशित कर दिया गया है लेकिन आज तक विद्यालय भवन व अभिलेख मे अनुराग नाम नही जोड़ा गया जबकि योगी सरकार की मंशा त्वरित न्याय की है फिर भी सरकार की मंशा पानी फेर रहे खंड शिक्षा अधिकारी करौँदीकला


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image