राजस्व एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से करें शिकायतों का निराकरण- जिलाधिकारी सी इंदुमती
तहसील दिवस में अनुपस्थित पाॅच अधिकारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
सुलतानपुर 03 दिसम्बर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में तहसील कादीपुर के ब्लाक सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने शिकायतों का निराकरण राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से गुणवत्तापूर्ण ढंग से किये जाने के निर्देश दिये। वहीं समाधान दिवस में अनुपस्थित पाॅच अधिकारियों मेें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर यथा- तालाब, चारागाह, खलिहान आदि पर किसी भी दशा में अवैध कब्जा न होने पाये। यदि कहीं कब्जा किया गया है, तो उसे तत्काल कब्जा मुक्त करा दिया जाये और भविष्य में भी उस पर कब्जा न होने पाये अन्यथा कब्जेदार सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही मिशन- 1000 के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम के जीर्णोद्धार होने वाले तालाबों को चिन्हांकित करते हुए तत्काल सूची उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश राजस्व कर्मियों को दिये। दिसम्बर के अन्त तक अत्यन्त गरीब दस हजार आवास विहीनों को आवास उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धी निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिये साथ ही इसमें किसी भी तरह की अनियमितता को न किये जाने की हिदायत भी दी।
तहसील कादीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 312 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में 12 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपते हुए समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश जिलाधिकारी ने दियेे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायती प्रार्थना पत्र 131 राजस्व विभाग से सम्बन्धित पायी गयी। इसी प्रकार विकास विभाग के 50, पुलिस विभाग के 80, विद्युत के 15, समाज कल्याण के 04, आपूर्ति के 05, शिक्षा के 02 व अन्य विभागों से सम्बन्धित 25 शिकायती प्रार्थना पत्र पाये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ मीनाक्षी कात्यान अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) एस0 के0 द्विवेदी, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही, डीसी मनरेगा व एन0आर0एल0एम0, तहसीलदार हरिश्चन्द्र सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।