प्याज के बाद अब आलू भी आम आदमी की जेब पर पड़ रहा भारी पिछले 10 दिनों में इसके रीटेल दाम 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं और यह 35-40 रुपये किलो बिक रहा है। पिछले साल दिसंबर के मुकाबले इसकी कीमतें दो से तीन गुना तक बढ़ी हैं। हालांकि आलू कारोबारी इसे अस्थाई ट्रेंड बता रहे हैं। कीमतें कुछ दिनों में सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है।
इस साल आलू का रकबा पिछले साल के मुकाबले 3.4% ज्यादा है आलू के अलावा ज्यादातर हरी सब्जियां भी बारिश और ओलावृष्टि के चलते महंगी हो गई हैं। गोभी, पालक, टमाटर के दाम पिछले दिसंबर के मुकाबले 50-60% ज्यादा हैं। दाल, चावल, गेहूं और सब्जियों की कीमतों में तेजी के चलते ही नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तीन साल के उच्चतम स्तर 5.54% पर पहुंच गया है, जो पिछले नवंबर में 2.33 था।
प्याज की राह पर आलू, चली 10 दिनों में दोगुने हो गए दाम लोग हुए हैरान