पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर हिमांशु कुमार के निर्देशऩ में आंपरेशन अंकुश के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे जनपद के विभिन्न थानों में हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशऩ में  आंपरेशन अंकुश के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निकट पर्यवेक्षण में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ एक शातिर अभियुक्त मूसा पुत्र वाजिद निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को बाबा साहब की मजार बह्दग्राम नन्दौली से  गिरफ्तार किया गया ।  अभियुक्त के विरुद्ध आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत थे ।
नाम पता अभियुक्त - मूसा पुत्र वाजिद निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
बरामदगी- 01 अदद 315 बोर तमंचा व 03 अदद जिन्दा कारतूस  व  01 अदद हीरो होण्डा मोटर साइकिल
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-168/18 धारा 307 भा0द0वि0  2- मु0अ0सं0-169/18 धारा 3/25 आर्मस एक्ट  3- मु0अ0सं0-170/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  4- मु0अ0सं0-106/18 धारा 2/3(1)उ0प्र0 गुण्डा नि0 अधि0  5- मु0अ0सं0-176/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  6- मु0अ0सं0-मु0अ0सं0-380/19 धारा 3/25आर्मस एक्ट     7- मु0अ0सं0-381/19 धारा 411भा0द0वि0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विकास गौतम थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
2- उ0नि0 शहीद अहमद थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
3-उ0नि0 नूतन स्वरूप नागर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
4- का0 हरिप्रसाद विक्रम थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
5- हे0का0 कमलेश पटेल थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर
6- का0 दिनेश कुमार थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर


थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशऩ में वाछिंत/शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के कुशळ मार्ग दर्शन में थाना  कादीपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त राम उजागिर पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी सुकुल गौलैचा थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को चीनी मिल तिराहा दोस्तपुर मोड से गिरफ्तार किया गया जिस सम्बंध में थाना हाजा पर  मु0अ0सं0-560/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया । 
 बरामदगी- 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 
1- सर्वेश कुमार विमल थाना कादीपुर सुल्तानपुर
 2- का0नीरज यादव थाना कादीपुर सुल्तानपुर 
3- का0 मुकेश कुमार थाना कादीपुर सुल्तानपुर


 थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन अंकुश तहत थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 सुल्तान पुत्र करमअळी निवासी दियरा रोड कस्बा लम्भुआ थाना लम्भुआ जनपद-सुल्तानपुर को सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-1396/19 धारा-294भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
 थाना चांदा
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 719/19 धारा 323,504,506,452,34,354 भा0द0वि0 व 7/8 पास्को एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त ब्रिजलाल पुत्र मनीराम निवासी सोनवा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।


थाना धम्मौर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे  आंपरेशन अकुश अभियान के तहत वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के क्रम में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 355/19 धारा 354बी,506 भा0द0वि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त सुनील उर्फ लाले पुत्र हरीराम निवासी मनियारी थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को  गिरफ्तार किया गया  


थाना कोतवाली देहात
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 देहात पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त दुखीराम पुत्र सीताराम निवासी जनऊपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


थाना हलियापुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हलियापुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।



107/116/151 सीआरपीसी की कार्यवाही 
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- धम्मौर से 02, थाना चांदा सें 01,थाना मोतिगरपुर से 04, थाना कोतवाली नगर से 04, थाना कुडवार से 02, थाना कूरेभार से 01, कुल 14 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


Popular posts
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई
डीएम व एसपी ने कन्टेनमेण्ट जोन खैराबाद व नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लाॅक डाउन व कानून व्यवस्था का लिया जायजा।*
Image
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह कोरोना के बचाव हेतु जनसेवा मे समर्पित *
Image
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
Image
नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण से बचाव/रोकथाम, राहत एवं चिकित्सा के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जा रहें हैं-जिलाधिकारी
Image